विश्व हिंदू शक्ति ने बंगला देश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन

 

मोगा, 15 दिसम्बर (दलीप कुमार) : आज विश्व हिंदू शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर पाल शर्मा व विजय मिश्रा, अर्जुन कुमार, बिन्द्र सिंह, पंडित नंद लाल, रिशू अग्रवाल, भरत गुप्ता, अमर कुमार सोनू, राम बच्चन, पंडित बलराम शर्मा, दविन्द्र कुमार गोलू, सुशील कुमार, महंत राम कृष्ण, सोनी सचदेवा के अलावा समूची टीम की ओर से भारत माता मंदिर पुरानी दाना मंडी में इक_ा होकर बंगला देश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रोष प्रदर्शन निकाला। यह रोष प्रदर्शन पुरानी दाना मंडी से लेकर प्रताप रोड, मेन बाजार, बस स्टैंड, जोगिंदर चौक पहुंचा, जहां पर बंगला देश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंक बंगलादेश सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करके रोष प्रदर्शन किया। इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष जोगिंदर पाल शर्मा तथा राष्ट्रीय चेयरमैन रिंकू देवा जी ने केन्द्र सरकार को मांग की कि बांग्लादेश में हो रहे हैं हिंदुओं पर अत्याचार पर कोई ना कोई ठोस कदम उठाई और वहां पर दे रहे हिंदुओं को भारत में लेकर आया जाए। उन्होंने केन्द्र सरकार से एक और अपील की जाएगी कि मोगा शहर में जो मुसलमान रह रहे हैं उनमें कोई बंगला देशी है तो उसको पंजाब से निकल जाए, जहां जो यहां पर कोई काम कर रहा है उसको आई.डी. प्रूफ उसका चेक करके उसको जहां से पंजाब से निकल जाए। इस मौके हैप्पी, वरिंदर कुमार, राजू कुमार, सोनू धवन, सन्नी खुरमी, सुरिंदर बिल्ला, अमर कुमार सोनू, उमाकांत राय, शशिकांत पांडे, महेन्द्र कुमार, राजू, वरिंदर सिंह, रूप कैंथ, सोनू शर्मा, सरवन पासवान, बलदेव पासवान, लवप्रीत सिंह, दविंदर यादव, गोलू कौशल, यादव, प्रदीप यादव, धरिंदर यादव, राजू, आाकाश, योगराज यादव, ध्रुव यादव, राजू, छोटू, लेखराज, विजय, लक्की, यादव, मुकेश कुमार, काका गिल, मनी गिल, करन मोगा, गोरा राजपूत, अंश ढिल्लों, गोरा, दिनेश संधू, विशाल खोसा, बिन्द्र गिल व जोनी के अलावा भारी संख्या में हिंदू नेता मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *