फोटो-अग्रवाल वूमेन सैल की अध्यक्ष भावना बांसल व डा. रजत बांसल को सम्मानित करते हुए श्री पंच दशनाम भैरव जूना अखाड़ा के महंत शेर गिरि जी महाराज।
मोगा, 16 दिसंबर (दलीप कुमार)
मोगा के श्री पंच दशनाम भैरव जूना अखाड़ा मोगा की ओर से एक धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ अग्रवाल वूमेन सैल की अध्यक्ष, चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी की सदस्य, जिला लीगल सर्विस अथारिटी की सदस्य भावना बांसल व द लायन क्लब मोगा क्लासिक के अध्यक्ष डा. रजत बांसल ने ज्योति प्रज्वलित करके की। इस दौरान धार्मिक समागम में भजन गायकों
ने भजनों का गायन करके सभी को निहाल किया। वहीं महंत शेर गिरि जी महाराज ने अपना आशीर्वाद देकर संगतों को मंत्रमुग्ध किया। समागम दौरान अग्रवाल वूमेन सैल की अध्यक्ष भावना बांसल, डा. रजत बांसल को स्मृति चिन्ह व सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भावना बांसल व डा. रजत बांसल ने सभी का धन्यवाद करते कहा कि जो उन्हें मान सम्मान दिया गया है वह उसे कभी नहीं भूला पाएंगे। इस मौके पर भावाधस अध्यक्ष नरेश बोहत, अशोक कुमार लोहारा व श्री पंच दशनाम भैरव जूना अखाड़ा के पदाधिकारी उपस्थित थे।