Moga (Jagraj Singh Gill)
स्व.विजय कुमार मित्तल की याद को समर्पित 40 वर्ष से अधिक उम्र वालो के क्रिकेट टूर्नामेंट बहुत ही धूम धाम से खेले गए। इनमे 50 वर्ष से अधिक उम्र वालो में उत्साह और जोश देख कर नौजवानों को प्रेणा लेनी चाहिए कि नशों से दूर रहकर खेलो में भाग ले। ऐडवोकेट पुनीत जिन्दल जी ने स्व. विजय मित्तल जी की पत्नी विमला देवी जी का दिल से धन्यवाद और उन्हें स्मानित किया की उनके पुत्र एडवोकेट अमित मित्तल जी को इतने अच्छे संस्कार दिए. जो उनके दिए हुऐ निर्देशों पर चल कर समाज में अच्छे काम और उनका नाम कर रहे हैं ये सब देख और सुन कर माता जी की आंखे भर आई साथ ही उनके पुत्र अमित मित्तल, बहू कोमल मितल जी बहुत ही भावुक नजर आए। उन्होंने ऐडवोकेट पुनीत जिन्दल जी व टूर्नामेंट खेली गई टीमों का धन्यवाद किया।इस मौके पर श्री संजय मित्तल ,परमजीत सिंह डाला जी, ऐडवोकेट ईशान मित्तल , आर. के जिन्दल जी, विनय गुप्ता जी, परवीन गर्ग जी,टिंकू जी, शिवम् मित्तल जी , अंकुश मित्तल आदि उपस्थित थे।